Tuesday, July 31, 2018

विंबल्डनः 8 बार के चैम्पियन फेडरर ने ग्रास कोर्ट पर दर्ज की 175वीं जीत, वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर हालेप का सफर खत्म

आठ बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सीजन के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबल्डन में मेन्स सिंगल्स के चौथे दौर में पहुंच गए। ग्रास कोर्ट पर उनकी यह 175वीं जीत है। शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ को एक घंटे 34 मिनट में 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। वुमन्स सिंगल्स में शनिवार को फिर उलटफेर हुआ। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड रोमानिया की सिमोना हालेप तीसरे दौर में बाहर हो गईं। हालेप को ताइपे की सू वेई सीह ने 2 घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-4, 7-5 से हराया। सू वेई की कॅरियर की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले गत चैम्पियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Nx7AjH

No comments:

Post a Comment