मारिया शारापोवा सीजन के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबल्डन के पहले दौर में ही बाहर हो गईं हैं। वे 2003 से विंबल्डन में खेल रही हैं, लेकिन यह पहला मौका है, जब पहले दौर में ही उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा हो। उन्हें हमवतन वितालिया दियातचेंको ने 3 घंटे से ज्यादा चले मैच में 6-7, 7-6, 6-4 से हराया। वितालिया की वर्ल्ड रैंकिंग 132 है। वहीं 2014 की चैम्पियन पेट्रा क्वितोवा को भी बेलारूस की एलिक्सांद्रा सासनोविक ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KJg8lH
No comments:
Post a Comment