Tuesday, July 31, 2018

11 साल में 5 कप्तानों को ही मिली ऑरेंज कैप, 8 बार विदेशी खिलाड़ी बने आईपीएल के टॉप स्कोरर

पिछले महीने की 7 तारीख से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब खत्म होने को है। पिछले 48 दिनों के दौरान इस टूर्नामेंट में कई नए रिकॉर्ड बने। हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो कमोबेश इसके आंकड़े में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। आईपीएल के 11 सीजन में सिर्फ 3 बार ही भारतीय खिलाड़ी ऑरेंज कैप हासिल कर पाए हैं, 8 बार विदेशी बल्लेबाजों ने ही कब्जा जमाया है। इस बार भी ऑरेंज कैप पर कब्जा विदेशी खिलाड़ी केन विलियम्सन का ही रहा। न्यूजीलैंड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने 685 रन बनाए हैं। आईपीएल-2017 तक 4 मौके ही ऐसे आए जब किसी टीम के कप्तान को ऑरेंज कैप मिली हो। इस सीजन में अभी विलियम्सन के पास ऑरेंज कैप है और टूर्नामेंट खत्म होने तक उन्हीं के पास बने रहने की संभावना भी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LpAgKk

No comments:

Post a Comment