Thursday, June 28, 2018

फीफा: ब्राजील ने 7 मैच बाद विश्व कप में किसी यूरोपीय देश को हराया, सर्बिया के खिलाफ 2-0 से दर्ज की जीत

विश्व कप के ग्रुप ई में बुधवार को ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पांच बार की चैम्पियन ब्राजील प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। ब्राजील को ये जीत विश्व कप में किसी यूरोपीय देश के खिलाफ 7 मैचों बाद मिली है। इससे पहले उसने 2014 में क्रोएशिया को हराया था। सर्बिया के खिलाफ इस मैच में ब्राजील के मिडफील्डर पोलिन्हो ने कुटिन्हो के पास पर 36वें मिनट में गोल कर दिया। इस विश्व कप में ब्राजील के 4 गोल में कुटिन्हो का योगदान 3 में रहा है। इस दौरान उन्होंने 2 गोल किए और 1 बनाए। पोलिन्हो के बाद थियागो सिल्वा ने 68वें मिनट में गोल किया। वहीं, इसी ग्रुप का आज के दिन का दूसरा मुकाबला स्विट्जरलैंड और कोस्टारिका के बीच 2-2 की बराबरी पर छूटा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2N6uApg

No comments:

Post a Comment