Thursday, June 28, 2018

फीफा: कोस्टा रिका ने इंजरी टाइम में पेनल्टी से गोल किया, स्विट्जरलैंड से मुकाबला 2-2 से ड्रॉ कराया

यहां के नोवगोरोद स्टेडियम में बुधवार को ग्रुप ई में कोस्टा रिका और स्विट्जरलैंड 1-1 की बराबरी पर हैं। टीम के लिए केंडल वेस्टन ने 56वें मिनट में गोल किया कोस्टा रिका के लिए विश्व कप में ये गोल चार साल और 424 मिनट बाद आया। टीम का आखिरी गोल 2014 में ग्रीस के खिलाफ आया था। इससे पहले ड्जेमेली ने 31वें मिनट में गोल कर स्विस टीम को पहले हाफ में बढ़त दिलाई थी। स्विट्जरलैंड इस मैच में जीत या ड्रॉ की बदौलत अगले राउंड में जगह बनाना चाहेगा। स्विस टीम के दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ की बदौलत चार अंक हैं। एक और जीत से उसके 7 अंक हो जाएंगे। ड्रॉ की स्थिति में भी उसके 5 अंक होंगे और वो आखिरी 16 के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kt1zTk

No comments:

Post a Comment