Wednesday, August 29, 2018

यूएस ओपन में पहली बार पुरुष खिलाड़ी ने लिया ब्रेक, गर्मी से परेशान जोकोविच को मैच के दौरान आइस बाथ लेना पड़ा

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के आखिरी-64 में पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में हंगरी के मार्टोन फ्यूसोविक्स को 6-3, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया। हालांकि, यह जीत हासिल करने के लिए उन्हें मैच के दौरान ब्रेक लेना पड़ा। मुकाबले में जब तीसरा सेट चल रहा था तब जोकोविच गर्मी से इतना परेशान हुए कि उन्होंने अंपायर से 10 मिनट का ब्रेक देने की गुजारिश की। अंपायर की मंजूरी के बाद उन्होंने आइस बाथ लिया और दोबारा कोर्ट पर उतरे। इस दौरान फ्यूसोविक्स ने भी आइस बाथ लिया। यूएस ओपन के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने गर्मी से परेशान होकर मैच के दौरान ब्रेक लिया हो।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2BTps6o

No comments:

Post a Comment