Thursday, June 28, 2018

UN के एक इवेंट में सानिया ने किया खुलासा- चाचा-चाची कहते थे काली हो जाएगी तो कोई शादी नहीं करेगा, मम्मी-पापा का भी मजाक उड़ाते थे

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा बुधवार को मुंबई में हुए संयुक्त राष्ट्र के महिला एंथम 'मुझे हक है' के लांच इवेंट में शामिल हुईं। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने अपनी सक्सेस में अपने माता-पिता के योगदान को याद किया, साथ ही बताया कि किस तरह वे लोगों के तानों और उनके मजाक बनाने वालों का सामना करते थे। टेनिस स्टार के मुताबिक, जब लोगों को ये बात पता चली थी कि मैं टेनिस सीखने जा रही हूं तो कई ने मेरा रंग काला होने और शादी नहीं होने का डर दिखाया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IyrFlW

No comments:

Post a Comment