
विश्व कप के ग्रुप डी में मंगलवार को अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने 14वें मिनट में गोल कर टीम को आगे कर दिया था। लेकिन, नाइजीरिया के लिए विक्टर मोसेस ने 51वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर टीम को बराबरी दिला दी। मैच खत्म होने से पहले अर्जेंटीना के मार्कोस रोजो ने 86वें मिनट में गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना ने इस जीत के साथ ही ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मैच में जीतने का सिलसिला बरकरार रखा। उसने आज तक कभी भी विश्व कप के ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला नहीं गंवाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lxQeXc
No comments:
Post a Comment