Friday, June 29, 2018

विश्व कप में 40 साल बाद जीता ट्यूनीशिया, पनामा को 2-1 से हराया; 2500वें गोल का गवाह बना मुकाबला

विश्व कप में गुरुवार को मोरदोविया एरिना में हुए मैच में ट्यूनीशिया ने बेन यूसुफ और वाहबी खजरी के गोल की बदौलत पनामा को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ ट्यूनीशिया विश्व कप में 40 साल बाद अपना पहला मैच जीतने में सफल रही। इससे पहले ट्यूनीशिया के येसिन मेरियाह के आत्मघाती गोल से इस मैच में पनामा का खाता खुला था। रोड्रिगेज की किक पर गेंद मेरियाह के शरीर को छूती हुई निकल गई, जिससे ये विश्व कप इतिहास का 50वां आत्मघाती गोल बन गया। दोनों ही टीमें इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ अपने-अपने मैच गंवाकर पहले ही बाहर हो चुकी थीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lEf3R6

No comments:

Post a Comment