
यहां के रोस्तोव एरिना में मंगलवार को ग्रुप डी के मुकाबले में पेरसिच और बदेल्ज के गोल की बदौलत क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से हरा दिया। क्रोएशिया के लिए पिछले 11 गोल में से ये दसवां गोल था जो दूसरे हाफ में हुआ। क्रोएशिया पहले ही अपने शुरुआती मैच जीतकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। इस मैच में जीत के साथ ही वो ग्रुप डी में पहले स्थान पर काबिज हो गई। साथ ही आइसलैंड की हार की बदौलत अर्जेंटीना की जगह भी आखिरी 16 में पक्की हो गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KpThPg
No comments:
Post a Comment