Friday, June 29, 2018

विश्व कप: पोलैंड से हारकर भी आखिरी 16 में पहुंचा जापान, पहली बार कोई टीम फेयरप्ले से अगले दौर में पहुंची

विश्व कप में गुरुवार को ग्रुप एच में पोलैंड ने जापान को 1-0 से हरा दिया। इस हार के बावजूद जापान की टीम आखिरी 16 में पहुंच गई। दरअसल, इसी ग्रुप के समारा स्टेडियम में हुए मैच में कोलंबिया के जीतने का लाभ उसे मिला। कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से हरा दिया। इस तरह अंक तालिका में कोलंबिया 6 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। जापान और सेनेगल के 4-4 अंक रहे। दोनों टीमों का गोल अंतर भी बराबर था, लेकिन फेयरप्ले नियम के तहत जापान अगले दौर में पहुंचने में सफल रहा। जापान विश्व कप के इतिहास में पहली एेसी टीम है, जो फेयरप्ले के तहत अगले दौर में पहुंची है। पोलैंड के लिए जेन बेडनारेक ने 59वें मिनट में राफेल कुरजावा के पास पर गोल किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2lDt3KU

No comments:

Post a Comment